संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पर्यावरणविद् एवं वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने स्वागत व अभिनंदन में फूलों के गुलदस्ते की जगह उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्राम्य विकास, सैनिक कल्याण विभाग कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट कर उपहार स्वरुप मोरपंखी का पौधा भेंट किया ।
डॉ सोनी ने कहा पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधों को भावनाओं से जोड़ने के लिए में इस प्रकार के कार्य करते है साथ ही शादी में दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधा उपहार में देते है ताकि पौधा रोपकर अपने शादी के पल को यादगार बनाये। वहीँ किरन सोनी ने कहा की प्रकृति की सेवा सच्ची सेवा हैं और जब प्रकृति स्वच्छ होगी तभी हमें अच्छी हवा मिलेगी। इसलिए वह आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके इसके लिए अपने पति डॉ सोनी का सहयोग करते रहेंगी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पुनीत कार्य के लिए डॉ सोनी व किरन सोनी को बधाई दी।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…