वृक्षमित्र डॉ सोनी ने खड़कसारी स्कूल में किया पौध रोपण

संदीप बिष्ट
टिहरी। जौनपुर के नैनबाग ललूट पट्टी बिष्टोंसी जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में बतौर पीठासीन अधिकारी पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड़कसारी परिसर में टीम के साथ बोटलब्रास पौध का रोपण किया।
वृक्षमित्र डॉ सोनी ने जानकारी दी की खड़कसारी विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्हें पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था। कहा की उपहार में पौध देने के लिए स्वयं का खर्चे करते है तथा प्रत्येक चुनाव ड्यूटी में पौध रोपण अवश्यक रूप से करते है। जानकारी दी की उनका चुनावी ड्यूटी का सफर 1999 से आरंभ हुआ और आज पीठासीन अधिकारी के दायित्यों का निर्वाहन कर रहे है। कहा की निर्वाचन अधिकारी ने जो भी बूथ का ज़िमेदारी उन्हें सौंपी उसी क्षेत्र में पौधों का रोपण किया। वहीँ डॉ सोनी ने स्कूल के प्रधानाध्यापिका स्वाति मेंदोलिया को एक पौधा उपहार में भेंट किया। स्वाति मेंदोलिया ने कहा जीवन में उन्होंने पहली बार किसी पीठासीन अधिकारी को देखा जो अपने साथ पौधे लाकर अपने मतदान बूथ पर चलता हो। इसलिए डॉ सोनी द्वारा विद्यालय परिसर में रोपित पौध को जीवित रखनी की पूर्ण जिम्मेदारी लेने की बात कहीं। पौधारोपण में अजय भंडारी प्रथम मतदान अधिकारी, अतुलमणि त्रिपाठी द्वितीय मतदान अधिकारी, आशीष भंडारी तृतीय मतदान अधिकारी, अंकुर पुलिस कर्मी, विनोद लाल होमगार्ड, विपिन रावत, महिपाल सिंह, झबर सिंह, राजीव असवाल आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *