संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट की ओर से आज 7 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 :00 बजे से दोपहर 2 :00 बजे तक को अंगदानी स्वर्गीय चंद्रकांता रावत एवं स्वर्गीय कुणाल रावत की स्मृति में बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,मोटाढांग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नेत्रदान करने वालों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
आधारशिला रक्तदान समूह संचालक एवं समाजसेवी रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने जानकारी दी की विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक गिरिराज सिंह रावत के छोटे भाई की पत्नी चंद्रकांता रावत की मृत्यु के उपरांत परिवार की ओर से चंद्रकांता का पूरा शरीर एम्स दिल्ली को दान किया गया था।
जिसके परिणाम स्वरुप उनके अंगो के प्रत्यारोपण के कारण कई जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिला जिसमे चौदह वर्ष के एक बच्चे को तुरंत ही उनका हृदय प्रत्यारोपित किया गया। वहीँ 20 जनवरी 2024 को कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह रावत ने अपने पुत्र कुणाल रावत की मृत्यु के उपरांत साहसिक निर्णय लेते हुए कुणाल के नेत्रों को दान कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप दो नेत्रहीनों को संसार को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कहा की रावत परिवार की ओर 10 सदस्यों ने अंगदान का संकल्प लेकर समाज में अंगदान की मिशाल पेश की है। साथ ही रक्तदान और अंगदान को सच्ची ईश्वर की सेवा बताते हुए आमजन मानस से रक्तदान और अंगदान के लिए आगे आने की अपील की।
वहीँ गिरिराज सिंह रावत ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदान को पुनीत कार्य बताते हुए आमजन मानस से अपील की है की मानव सेवाभाव से दूसरों को नया जीवन उपहार में देने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान महादान करें एवं पुण्य के भागी बने।
Leave a Reply