शहीद मनदीप सिंह रावत की पुण्य स्मृति में 4 अगस्त को होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस क्लब डिग्निटी, कोटद्वार के द्वारा शहीद मनदीप सिंह रावत की पुण्य स्मृति निमित एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 04 अगस्त 2024 को आदर्श इंटर कॉलेज कोटद्वार निकट (वीर बाला तीलू रौतेली चौक) में किया जा रहा है। रक्त दान है प्राणी पूजा इसके जैसा न दान दूजा के भाव से लायंस क्लब डिग्निटी जन सहयोग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से शहीद मनदीप सिंह को रक्तांजलि देने जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर प्रातः 9 :30 से अपरान्ह 2 : 30 बजे तक रहेगा।
लायंस डिग्निटी क्लब के अध्यक्ष राजेश बत्रा नें देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद सैनिक मंदीप सिंह रावत को अपने रक्त से रक्तांजली अर्पित करने के लिए कोटद्वार की क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचकर रक्तदान के लिए आव्हान किया।

रक्तदान सेवा में नि:स्वार्थ भाव से सेवारत आधारशिला रक्तदान समूह संचालक “रक्तपुरुष” दलजीत सिंह ने कहा है कि इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आधारशिला रक्तदान समूह अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेगा।  वहीँ पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिंद्रपाल सिंह रावत ने समस्त जनता एवं अपने पूर्व सैनिकों भाईयो से भारी संख्या में पहुँचकर अधिक से अधिक रक्तदान करने की विनम्र अपील की। साथ ही कहा की रक्तदान करने से हम किसी जरुरतमंद के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं और मां भारती के लिए अपने जीवन देने वाले बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

  • Related Posts

    hope workers आशा कार्यकत्रियों के सम्मान में उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन

    hope workers स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के आकांक्षी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के…

    honey removal मुख्यमंत्री आवास पर शहद निष्कासन में निकला 57 किलोग्राम शहद

    honey removal मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *