8 अक्टूबर को स्काॅलर्स एकेडमी स्कूल में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं रक्तकोषों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए नगर निगम कोटद्वार पदमपुर स्थित स्काॅलर्स एकेडमी स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 8 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9 : 30 बजे से दोपहर 2 : 00 बजे तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। विद्यालय के निदेशक सौरभ नेगी ने जानकारी दी की स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं रक्तकोषों में रक्त की भारी कमी के देखते हुए एवं बच्चों में मानवीय मूल्यों एवं सर्वांगीण विकास का संचारण करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही कहा की रक्त ईश्वर का बनाया हुआ है। रक्तदान करना दूसरों के लिए तो फलदायक होता ही है और साथ ही रक्तदाता के स्वयं के स्वास्थ्य लिए भी कई प्रकार से लाभदायक सिद्ध होता है। वहीँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता रावत ने रक्तदानियों से आह्वान किया कि मानव सेवा का दायित्व निभाते हुए अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय प्रांगण पहुंचे एवं रक्तदान कर पुण्य के भागी बने। वहीँ रक्त पुरुष दलजीत सिंह ने आम जन को रक्तदान से होने वाले लाभ जैसे नियमित रक्तदान से शरीर में संतुलित मात्रा में आयरन का होना ,सामान्य रक्तचाप , कैंसर जैसे घातक रोग की कम आशंका , दिल के दौरे पड़ने की 90 प्रतिशत कम संभावना ,नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण , मोटापे से बचाव , लिवर का स्वस्थ होना , कॉलेस्ट्रॉल का स्तर संतुलित रहना तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जानकारी देते हुए रक्तदानियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने का आह्वान किया।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *