संत निरंकारी मिशन द्वारा 1 सितंबर को होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं के उद्देश्य से संत निरंकारी मिशन कोटद्वार ब्रांच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गढ़वाल टंकी सर्कस ग्रांऊड ध्रुवपुर कोटद्वार में रविवार 1 सितंबर को प्रातः 10 : 00 से 2 : 00 बजे तक किया जायेगा। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफ़ल बनाने के लिए संत निरंकारी मिशन द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी मात्रा में रक्तदान महादान हो सके, को लेकर रैली का आयोजन ब्रांचमुखी धीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में किया गया। संत निरंकारी मिशन के कोटद्वार केंद्र के ब्रांचमुखी धीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा की निरंकारी महिला संत समागम के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाना है। कहा की रक्तदान के अनेको लाभ है और रक्तदान स्वयं कई बिमारियों से बचाता है। इसलिए स्वयं रक्तदान करें और रक्तदान के अन्य लोगों के भी प्रेरित करे। साथ ही कहा की रक्तदान और निरंकारी महिला संत समागम कार्यक्रम में सभी के लिए प्रसाद और लंगर की व्यवस्था की गई है।