11 जून को कोटद्वार के.प्राइड मॉल में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विश्व रक्तदाता दिवस की मुहिम में भाग लेने और प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय कन्हैयालाल डंडरियाल की पूण्य तिथि के अवसर पर डंडरियाल विकास सामाजिक कल्याण समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा 153 बार के रक्तदाता तथा राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित आचार्य महामण्डलेश्वर परम तत्ववेत्ता संत श्री कमल किशोर जी मुख्य अतिथि की उपस्थित में के.प्राइड मॉल में सुबह 9:00 बजे से 3 : 00 बजे दोपहर तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा । समिति के अध्यक्ष गोविन्द डंडरियाल ने बताया की रविवार 11 जून को विश्व रक्तदाता दिवस को ध्यान में रखकर तथा प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय कन्हैयालाल डंडरियाल की पूण्य तिथि के अवसर पर हिमालयन अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने आह्वान किया की 18 से 65 वर्ष के रक्तदाता अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान की इस मुहिम में भाग लेते हुए दूसरों को जीवन दान दें। वहीँ आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक “रक्तपुरष ” दलजीत सिंह ने कहा की रक्तदान करना हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी भी है। आज भी विश्व की तुलना में भारत में सबसे कम रक्तदान होता है। जिसका कारण अज्ञानता और कई भ्रांतिया है। कहा की युवाओं को रक्तदान के लिए स्वयं आगे आना होगा और रक्तदान के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को जागरूक करना होगा ताकि रक्त के आभाव में किसी का जीवन भी संकट में न पड़े।