संदीप बिष्ट
कोटद्वार। देश के प्रथम सी.डी.एस जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर निगम कोटद्वार में 07 दिसंबर 2023 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। देश की शान और उत्तराखंड के लाल बिपिन लक्ष्मण सिहं रावत की स्मृति में देव भूमि विकास संस्थान द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बता दें देव भूमि विकास संस्थान पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, अंगदान शिविर, नेत्र दान शिविर एवं नदी – नालों तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य करती आ रही है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार में प्रातः 9 : 00 बजे से किया जायेगा।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार क्षेत्र की स्थानीय विधायक ऋतु भूषण खण्डूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य शिविर एवं गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एवं देव भूमि विकास संस्थान के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानृवित लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी सिरकत करेंगे। वहीँ प्रातः 11 :00 बजे कोटद्वार नगर निगम सभागार में देश के प्रथम सी.डी.एस जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। देव भूमि विकास संस्थान ने आम जन मानस से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर स्वैच्छिक रक्तदान में रक्तदान करने एवं स्वास्थ्य शिविर का भरपूर लाभ लेने की अपील की है।
Leave a Reply