विकासखंड थलीसैंण के ग्राम पंचायत गंगाऊ के ग्रामीणों ने चौपाल में खोला शिकायतों का पिटारा
संदीप बिष्ट
पौड़ी। विकासखंड थलीसैंण के ग्राम पंचायत गंगाऊ में संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. रतन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क डामरीकरण, जंगली जानवरों से निजात दिलाने, घेरबाड़ सहित विभिन्न समस्याएं रखी।
गत बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने निर्देश दिये थे कि मंडलीय अधिकारी आवंटित विकासखंडों में जाकर योजनाओं का निरीक्षण व चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें। इसी के तहत थलीसैंण विकासखंड के गंगाऊ में चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में ग्रामीणों द्वारा रखी गई गांव की अधिकांश शिकायतों का निराकरण उपस्थित अधिकारियों ने मौके पर ही किया। जबकि अन्य शिकायतें संबंधित विभाग को प्रेषित की गई। संयुक्त निदेशक उद्यान ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिए। ब्लाक स्तर की समस्याओं का निस्तारण ब्लाक स्तरीय अधिकारी स्तर पर हो जिससे ग्रामीणों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इस दौरान चौपाल में बिक्रम सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण में प्रर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने, पशुचिकित्सालय में चिकित्सक न होने, भीड़ा-गंगाऊ सड़क डामरीकरण न होने की समस्या रखी। वहीं पृथ्वीपाल सिंह द्वारा बिद्युत पोलों के जर्जर होने व मंजू देवी ने जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान से बचाने के लिए घेरबाड़ करने की मांग संबंधित विभाग से की। इसके अलावा ग्रामीणों ने अन्य समस्या भी रखी। इस दौरान उद्यान निदेशक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो समस्याएं चौपाल ने रखी गई है उनका निस्तारण समय पर किया जायेगा।
चौपाल में जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, खंड विकास अधिकारी टीका राम, नायब तहसीलदार आनंद पाल, सहायक अभियंता लोनिवि कुलदीप बलूनी, ग्राम प्रधान रेखा देवी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।