जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण, पौड़ी गढ़वाल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों से आवेदन मागें गए थे। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जनपद में इस बार 2143 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तिथि 20जनवरी,2024 को निर्धारित की गई है। कहा की जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों में 11 से 01:30 बजे तक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट *https://navodaya.gov.in* से प्राप्त कर सकते हैं।
जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों में 2143 छात्र देंगे परीक्षा