मधुबनी(चन्द्रपाल सिंह चंद)। बिहार में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने गई उत्तराखंड पीएसी के जवानों ने सुरक्षा के साथ साथ दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचा कर मित्रता, सेवा व सुरक्षा का धर्म निभाकर अपने कर्तब्य का पालन किया।
बिहार राज्य के जिला मधुबनी क्षेत्र में मंगलवार को तृतीय चरण के मतदान के दौरान लोकहा उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 109 व 110 में तैनात 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के कंपनी कमांडर (निरीक्षक) दयाचंद रजवार व हेड कांस्टेबल दीपक सिंह धानक व अन्य जवानों द्वारा मतदान करने पहुंचे दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को मतदेय स्थल तक मतदान के लिए पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों व बिहार प्रशासन द्वारा उत्तराखंड पीएसी के जवानों की सराहना की गयी।