राम दूत मैं मातु जानकी।,  सत्य सपथ करुनानिधान की॥

भगवान आदिदेव श्री काशी विश्वनाथ आशुतोष शिवशंकर भोलेनाथ नीलकंठ महादेव जी, भगवती माँ आदिशक्ति दुर्गा भवानी जी एवं पतित पावनी माँ भागीरथी (श्रीगंगा) जी की अनन्त असीम अनुकम्पा से तथा सभी सम्मानित धर्मपरायण प्रेमी प्रबुद्धजनों के हार्दिक सहयोग और मार्गदर्शन से श्री आदर्श रामलीला समिति (रजि०), उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी (बाड़ाहाट), उत्तरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर करूणानिधान सूर्यवंशी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की गौरवमयी 73वीं एवं “अपणी दूध बोली भाषा” (चौथी गढ़वाली बोली-भाषा) में रामलीला की पुनरावृत्ती जो कि दिनांक 27 सितंबर 2024 से दिनांक 12 अक्टूबर 2024 तक एवं तक ठीक समय प्रतिदिन 7:30 बजे सांय को एवं दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को भगवान श्री रामचंद्र जी की झांकी नगर शोभा यात्रा पुरस्कार वितरण आदि कई कार्यक्रमों के साथ रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जा रहा है।

श्री महावीर बजरंग बली हनुमान जी ने कहा हे माता जानकी जी मैं श्रीरामचंद्र जी का दूत हूँ। मैं करुणानिधान की सच्ची शपथ खा कर कहता हूँ हे माता! यह अँगूठी मैं ही लाया हूँ। श्रीरामचंद्र जी ने मुझे आपके लिए यह सहिदानी निशानी या पहिचान दी है।            

आज की रामलीला में जिन दृश्यों का मुख्य रूप से मंचन किया गया है उनमें श्री हनुमान जी के द्वारा लंका की अशोक वाटिका में जगत जननी सीता माता जी की खोज, अशोक वाटिका को श्री हनुमान जी के द्वारा तहस-नहस करना व उनके द्वारा अक्षय कुमार का वध करना और अन्त में लंका दहन आदि सुन्दर दृश्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर और मंत्रमुग्ध किया है।

आज के मंचन में रावण का अभिनय आयुष पंवार, सीता का अभिनय निकिता, हनुमान का अभिनय अनूप रतूड़ी और राक्षसी का किरदार गंगा तुलसी “चांदनी” और कविता रावत दोनों बहनों ने बहुत ही उच्च कोटी का उत्कृष्ट अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा है।

श्री आदर्श रामलीला समिति (रजि०) उत्तरकाशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान के द्वारा विगत कई बरसों की भांति इस वर्ष भी अशोक वाटिका के लिए 4 (चार) कुंतल से अधिक फलों का समिति को निशुल्क भेंट प्रदान किया गया है।

मुख्य अतिथि के स्वरूप में आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी के महंत, श्री विश्वनाथ सेवा मंडली, श्री विश्वनाथ कीर्तन मंडली और श्रीगंगा आरती समिति के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे। सीता की पात्र निकिता के माता-पिता को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर समिति ने सम्मानित किया गया।

इस प्रकार, श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित 73वीं रामलीला का यह आयोजन अत्यंत सफल और भावपूर्ण हो रहा है। सभी पदाधिकारियों और कलाकारों के समर्पण और मेहनत ने इस आयोजन को यादगार बना दिया है। हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार से रामलीला का आयोजन होता रहेगा और समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार होता रहेगा।

इस पतित पावन शुभ अवसर की घड़ी पर समिति के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, रमेश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, “ज्योतिषाचार्य” माधव प्रसाद नौटियाल “शास्त्री” मंच निर्देशक, उपाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, संगीत निर्देशक प्रताप सिंह रावत, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, संयोजक खुशहाल सिंह चौहान, कमल सिंह रावत, विजय चौहान, अब्बल सिंह पंवार, इंद्रेश उप्पल, प्रवीण कैन्तुरा, नाल वादक प्रहलाद सिंह एवं अंशुमान नौटियाल, दिनेश नौटियाल, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, मेकअप मास्टर अमन शाह, अखिलेश उनियाल, सूरज भट्ट, वित्त नियंत्रक विमला जुयाल, सरिता गुसांई, किरन पंवार, उषा चौहान, अनीता राणा, सरिता नौटियाल, राजेश्वरी नौटियाल, सावित्री मखलोगा और नीलम रमोला आदि मौजूद थे।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *