उत्तरकाशी उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़

uttarkashi news अबकी बार 400 पार माला राज्य लक्ष्मी शाह का उत्तराखंड में जोरदार प्रचार

संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने दो दिवसीय उतरकाशी क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनके आगमन पर टिहरी लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया

uttarkashi news

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के त्याग और तपस्या के बदौलत पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। उन्होंने देशवासियों से भाजपा के प्रति बढ़ती अपेक्षाओं का जिक्र किया और भारत के हर कोने से ‘अबकी बार 400 पार’ की गूंज सुनाई देने की बात कही।

विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने भी भाजपा के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए आने वाले पांच वर्षों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाया है और जनाधार इस बार ‘अबकी बार 400 पार’ की बात कह रहा है।

uttarkashi news

जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियों को सराहा और देश की जनता की ओर से तीसरी बार मोदी जी को लाने की इच्छा का उल्लेख किया।

इस चुनावी यात्रा में भटवाडी, मनेरी, डुण्डा, चिन्यालीसौड़ के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और चुनावी प्रचार में उत्साह दिखाया।

यह भी पढ़े:crime news बरेली से पकड़ा गया दूसरा आरोपी जावेद, बदायूं में दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या का अब खुलेगा राज

इस चुनावी प्रचार के दौरान माला राज्य लक्ष्मी शाह ने विकास और समृद्धि के अपने विजन को साझा किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार ने देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया है और आने वाले समय में भी यही दिशा में काम करती रहेगी। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर वे चुनाव में जीतती हैं, तो वे उत्तराखंड के विकास के लिए नई योजनाएं और परियोजनाएं लाएंगी।

uttarkashi news

उनके इस संदेश को सुनकर जनता में उत्साह और आशा की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके विचारों का समर्थन किया और उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से भी खास बातचीत की और उन्हें राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इस प्रचार यात्रा के समापन पर माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जनता का आभार व्यक्त किया और उनसे आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने जनता से वादा किया कि वे उनकी आशाओं पर खरा उतरेंगी और उत्तराखंड को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी। उनके इस आह्वान पर जनता ने भी उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

 

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी जगत सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत चार धाम के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल,, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवाण , शांति गोपाल रावत, भटवाडी प्रमुख विनीता रावत,चन्दन पंवार नागेन्द्र चौहान,मण्डल अध्यक्ष भटवाडी जितेन्द्र राणा विस्तारक नवीन चमोली,हरिश डंगवाल,राजेन्द्र गंगाडी, विक्रम सिंह रावत ,कृपा राम सेमवाल प्रताप रावत, जितेन्द्र घनवान बुद्धि सिंह पंवार,जयवीर चौहान, जगमोहन सिंह रावत, विजय पाल मखलोगा, धीरेन्द्र रावत गोविंद गुसाईं, भुपेश रावत विनोद नेगी , देशराज बिष्ट पदम रावत नवीन कठेत मनजेन्द्र सिंह रावत मनोज राणा जगवीर रावत मनोज रावत ,पवन नौटियाल , सत्ये सिंह राणा जी मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार ललित सेमवाल संतोषी ठाकुर,विजय संतरी जी मनोज पंवार सुरेन्द्र राणा कमल जोशी, नितिन पयाल मनोज चौहान मनोज धस्माना,राजू डंगवाल रजनीश चौहान धर्मेंद्र पंवार शम्भू प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारि व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *