uttarkashi news विधायक सुरेश चौहान ने टिहरी सीट के प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की
संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
उत्तरकाशी: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के प्रचार में मातली, बंदरकोट, बोन, जुगुलढी, पंज्याला, गेवला, चिंणाखोली, पांव सिगोठ, कुंसी में जनसंपर्क कर जनता से माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक सुरेश चौहान ने कहा आप सभी का एक एक वोट बदलेगा भारत की तस्वीर व तकदीर। महिलाओं बुजुर्गों व युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए समर्थन मांगा।
विधायक सुरेश चौहान ने उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं को मंजूरी दी है और उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें:pauri gharhwal news सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ तृतीय दिवस में
उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को वोट देकर उत्तराखंड के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है और यह भारत की तकदीर बदलने में सहायक होगा।
विधायक सुरेश चौहान ने महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और उनसे समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का सहयोग भारत के विकास में महत्वपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने में टिहरी लोकसभा के प्रत्येक नागरिक का सहयोग अपेक्षित है। पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने भरपूर सहयोग प्रदान किया है। अब तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। इस अवसर पर, भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे, जो इस प्रचार अभियान का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने भी जनता से माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने जनता से विश्वास जताया कि उनका हर एक वोट देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।