संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी: पिपली धनारी शक्ति केन्द्र की बैठक आज लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में संयोजक शुरवीर सिंह गुनसोला जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह जी के समर्थन में घर-घर संपर्क की योजना बनाई गई। मुख्य वक्ता प्रेम दत भट्ट जी ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हुए एतिहासिक कार्यों की सराहना की और चार सौ पार के नारे को साकार करने का आह्वान किया। जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गंगाडी ने भाजपा के संगठनात्मक सिद्धांतों और प्रधानमंत्री के राष्ट्र हित में किए गए कार्यों की चर्चा की। महिपाल रमोला ने ‘मेरा बूथ मजबूत’ का संकल्प दिया। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों के गुनहगारों को सजा मिलने की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया। बैठक में अनेक गणमान्य व्यक्ति और बूथों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक के दौरान विभिन्न बूथ अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों और जनसंपर्क अभियानों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी ने एक स्वर में चुनावी जीत के लिए कठिन परिश्रम और समर्पण की भावना का प्रदर्शन किया। बैठक में आगामी चुनावी रणनीति और जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।
यह भी पढें:uttarkashi news उत्तरकाशी में पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी, सीओ ने जानी कुशल-क्षेम
बैठक में जगपाल सिंह रावत, प्रेम चंद रमोला, नारायण सिंह मठूडा, विश्वनाथ राणा, इन्द्र पाल, संन्त पाल, गिरवीर परमार, भुपेंद्र सिंह मठूडा, सोहन सिंह मियां, बलवीर बिष्ट सहित बूथों के अध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे, बैठक के अंत में सभी ने विजयी भव: का उद्घोष किया और एक-दूसरे को चुनावी सफलता की शुभकामनाएं दी।
बैठक का समापन एक सकारात्मक नोट पर हुआ, जिसमें सभी ने आगामी चुनावों में अपनी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया।