
संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी के पुरोला थाने की पुलिस ने एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है, जिसने एक आरक्षी को उसके कर्तव्यों के निर्वहन से रोकने और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
आरोपी का नाम सत्यवान रावत है, जो ग्राम लिवाड़ी का निवासी है। उसकी अल्टो कार संख्या UK07FJ-3999 थी, जिसे वह मोरी टैक्सी स्टैण्ड के पास सड़क पर खड़ी करके चला गया था। इससे वहां पर यातायात जाम हो गया था।
यह भी पढ़े:पालाग्रस्त क्षेत्रों में नियमित चूना छिड़काव करेंः जिलाधिकारी
जब आरक्षी मनोज सिंह और हो0गार्ड गम्भीर सिंह ने उसे वाहन हटाने के लिए कहा, तो उसने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डाली।
पुलिस ने उसे धारा 186/332/353/504/506 भादवि के तहत गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। मामले की जांच जारी है।