uttarkashi
उत्तरकाशी उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़

uttarkashi news उत्तरकाशी में नेपाली महिला का विकट प्रसव, डॉक्टरों ने बचाई मां-शिशु की जान

 

संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी: दिनांक 27 फरवरी 2024 को 5:30 सांय नेपाली मूल की एक गर्भवती महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में अपने परिवार जनों के साथ प्रसव पीड़ा के साथ आई थी। लाभार्थी के साथ केवल उसकी सास थी। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजीत चौहान व स्टाफ नर्सिंग अधिकारी द्वारा जांच करने पर पाया गया कि महिला के पैरों में सूजन व उच्च रक्तचाप है

तथा बच्चेदानी बढ़ी हुई पाई गई एवम बच्चे का वजन भी अधिक पाया गया। डॉक्टर अजीत चौहान द्वारा मरीज का उच्च रक्तचाप को नियंत्रण में लाते हुए मरीज को उच्च चिकित्सा इकाई में जाने की सलाह दी गई तथा प्रसव के दौरान होने वाली परेशानियों वा जोखिमों के बारे में जानकारी दी गई लेकिन मरीज द्वारा आगे जाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए उच्च चिकित्सा इकाई में जाने से मना कर दिया इसके उपरांत डॉक्टर अजीत चौहान द्वारा मरीज को प्रसव कक्ष में भर्ती किया गया ।

यह भी पढें:dehradun news मंत्री महाराज के उत्तर से संतुष्ट विपक्षी सदस्य महेश जीना ने किया आभार व्यक्त

मरीज को उच्च रक्तस्राव के कारण मिर्गी के दौरे पड़ने का खतरा था तथा मां एवं शिशु की जान को भी खतरा था। विकट परिस्थितियों में डॉक्टर अजीत चौहान द्वारा स्टाफ नर्सिंग अधिकारी बबीता शाह व पूनम बधानी के सहयोग से रात्रि 9:12 बजे गर्भवती महिला का प्रसव सकुशल कराया गया। मां वा नवजात शिशु दोनों स्वस्थ है तथा शिशु का वजन 4.5 किलोग्राम था जो की सामान्य प्रसव से बहुत अधिक था। मां और शिशु दोनों स्वस्थ हैं, जो मोरी हॉस्पिटल में अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।

uttarkashi

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *