uttarkashi news यूकोस्ट द्वारा प्रायोजित आई पी आर कार्यशाला में पिट्स बी.एड. कॉलेज का सक्रिय भागीदारी
संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद के पिट्स बी.एड. कॉलेज मानपुर में यूकोस्ट (उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिक परिषद) के सहयोग से एक दिवसीय आई पी आर (बौद्धिक संपदा अधिकार) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों, विद्यार्थियों और सामान्य जनता को आई पी आर के महत्व, प्रकार और उपयोग के बारे में जागरूक करना था।
इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं ने आई पी आर के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतियाँ दीं और आई पी आर से संबंधित विषयों पर चर्चा की। डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. तिलक राम प्रजापति ने कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, जी आई टैग आदि पर व्याख्यान दिया। डॉ. दिवाकर बौद्ध ने आई पी आर के लाभ और चुनौतियों पर बात की। यूकोस्ट के हिमांशु गोयल ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से यूकोस्ट द्वारा कराए जाने वाले आई पी आर संबंधी कार्यों का परिचय दिया। डॉ. रीना, संदीप सिलवाल, माया राम सिंह राणा ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी ने पिट्स बी.एड. कॉलेज को इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दी और संस्थान का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालय में रखी गई पुस्तकों को देखकर प्रशंसा की और आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए सभी से आह्वान किया। उन्होंने सभी से मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।
यह भी पढें:बर्फबारी के बीच गंगोत्री धाम पहुंच रहे शिव भक्त, महाशिवरात्रि के लिए ले जा रहे गंगाजल
संस्थान के निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह मेहरा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पिट्स कॉलेज के संस्थापक शंभू प्रसाद नौटियाल, विष्णु नौटियाल, दिवाकर भट्ट, आंचल राणा, संदीप सिलवाल, मायाराम राणा आदि मौजूद थे।