uttarkashi
उत्तरकाशी उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़

uttarkashi news उत्तराखंड जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने उतरकाशी में देवी-भागवत महापुराण कथा में भाग लिया

संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)

उतरकाशी जनपद उतरकाशी के दूरस्थ क्षेत्र कुमारकोट में श्रीमद् भागवत एवं देवी भागवत महापुराण कथा का दिव्य व भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की अनेकों गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। इस महापुराण कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है, जिसका संचालन परम व्यास चमोली जी कर रहे हैं

इस अवसर पर उत्तराखंड जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने भी श्रद्धालुओं के बीच शामिल होकर इस महापुराण कथा का लाभ उठाया। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महापुराण से जन मानस व जगत का कल्याण होता है और इस प्रकार के धार्मिक कार्य समय-समय पर होने चाहिए ताकि हमारी जो परंपरा, संस्कृति और धर्म को हम सभी लोग मिलकर जीवित रख पाएं।

uttarkashi

यह भी पढें:उत्तरकाशी पुलिस ने लैपर्ड की खाल की तस्करी का भंडाफोड़ किया, एक तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रदीप भट्ट ने कहा कि देवी-भागवत महापुराण कथा एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें देवी भगवती आदिशक्ति की महिमा, उनके विभिन्न रूपों का वर्णन, उनके द्वारा किए गए दैत्यों के वध, उनकी सिद्ध पीठों का उल्लेख, उनकी पूजा व व्रत की विधि आदि विस्तार से बताया गया है। इस कथा के श्रवण से श्रोताओं को आत्मिक शांति, आनंद, आरोग्य, धन, यश, पुत्र, विद्या आदि सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं।

uttarkashi

उन्होंने इस महापुराण कथा के आयोजकों और संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि आपने एक बहुत ही शुभ और पुण्यकारी कार्य किया है, जिससे आपको भी और इस क्षेत्र के लोगों को भी देवी की कृपा मिलेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे इस महापुराण कथा को ध्यानपूर्वक सुनें और देवी का स्मरण करें।

इस महापुराण कथा का आयोजन १५ फरवरी से २३ फरवरी तक रोजाना सुबह १० बजे से शाम १ बजे तक किया जा रहा है। इस कथा के अंतिम दिन देवी की महाआरती और भंडारे का भी आयोजन होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *