उत्तरकाशी में 34 वाँ सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन यातायात पुलिस ने आयोजित किया नेत्र परीक्षण शिविर
संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद उत्तरकाशी में आयोजित किए जा रहे 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन यातायात पुलिस ने जोशियाड़ा ट्रक यूनियन ग्राउंड में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करवाया गया और उन्हें नेत्र रोगों और आँख में सामान्य इन्फेक्शन के बारे में जानकारी दी गयी।
शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से आई नेत्र विशेषज्ञ टीम ने वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया और उनकी दृष्टि को चेक किया। टीम में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आशा कश्यप, नर्सिंग अधिकारी शालनी जॉन और अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने वाहन चालकों को नेत्र रोगों के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में बताया और उन्हें आँखों की सफाई और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।
शिविर के दौरान यातायात पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें सीट बेल्ट, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, मोबाइल फोन का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने, नो पार्किंग, बिना हेलमेट, तीन सवारी आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सब बातें सड़क सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और इनका उल्लंघन करने पर दंड भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस को किया जा रहा गुमराह, घरों के बाहर लगे ताले अंदर हैं लोग
उत्तरकाशी
शिविर में शामिल हुए वाहन चालकों ने इस पहल को सराहा और कहा कि ये उनके लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने यातायात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को इस तरह के शिविरों का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस शिविर का आयोजन 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किया गया था, जो 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलाया गया था। इस माह के दौरान उत्तरकाशी पुलिस ने विभिन्न स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और अन्य स्थानों पर समाज के हर वर्ग को प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया था।