uttarkashi
उत्तरकाशी उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़

उत्तरकाशी बड़कोट बाजार में घूमता मिला गुमशुदा बालक, पुलिस ने परिवार को सौंपा

संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा बालक को पुलिस ने बाजार में घूमता हुआ पकड़ा और उसके परिवार को सौंपा। बालक का नाम अर्जुन है और वह सिदरी, मोरी का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि बालक ने घरवालों को बिना बताए घर से भाग जाने का फैसला किया था। उसने अपने घर के पास के एक बस स्टॉप से बस पकड़कर बड़कोट आ गया था। वहां से वह बाजार में घूमने लगा।

 

इस दौरान, थाना बड़कोट पुलिस को बालक का शकी हालत में घूमता हुआ देखा गया। पुलिस ने बालक को रोककर उससे पूछताछ की। बालक ने अपना नाम और पता बताया। पुलिस ने बालक के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनका बेटा बड़कोट में है।

यह भी पढ़ें:haridwar news कोर विश्वविद्यालय में विकसित भारत अभियान पर एक दिन का सेमिनार शुरू

पुलिस ने बालक के परिजनों को थाने पर बुलाया और बालक को सुरक्षित सौंपा। बालक के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और बालक को घर ले गए। पुलिस ने बालक को घर से भागने के कारण पूछे तो उसने बताया कि वह घर के माहौल से परेशान था और इसलिए घर से भाग गया था।

 

पुलिस ने बालक को समझाया कि घर से भागना कोई समाधान नहीं है और उसे अपने परिवार के साथ रहना चाहिए। पुलिस ने बालक के परिवार को भी बालक के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी।

इस प्रकार, पुलिस ने एक गुमशुदा बालक को बचाया और उसके परिवार को खुशी दी।

uttarkashi

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *