उत्तरकाशी में यातायात पुलिस ने आयोजित किया सड़क सुरक्षा जनजागरुकता शिविर
संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी 34वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर यातायात पुलिस ने आद्य शांकराचार्य शिक्षण संस्थान कोटबांग्ला में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेन्द्र नाथ ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुड सेमेरिटन कानून के बारे में भी बताया, जिसके तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बचाने वाले को किसी भी प्रकार की जांच या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न ट्रैफिक साइन और निर्देशों का अर्थ और महत्व समझाया। उन्होंने उन्हें बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन न चलाने जैसी असुरक्षित गतिविधियों से बचने की सलाह दी। उन्होंने उन्हें “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” का नारा दिलाया।
यह शिविर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी के दिशा–निर्देशन में आयोजित किया गया था। उन्होंने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यातायात पुलिस जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।