उत्तराखंड चारधाम यात्रा- 2024 बसंत पंचमी पर घोषित होगी बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि, शिवरात्रि पर केदारनाथ की
संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस वर्ष यात्रा का आगाज 10 मई को श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी और शिवरात्रि पर घोषित की जाएगी।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का निर्णय 14 फरवरी को नरेंद्रनगर राजमहल में विधि-विधान पंचांग गणना के बाद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महाराजा मनुजयेंद्र शाह, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह और बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी शामिल होंगे। इसी दिन तेलकलश यात्रा की भी तिथि तय हो जाएगी।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का निर्णय 8 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर पंच केदार गद्दस्थल श्री ओकारेश्वर मंदिर उखीमठ में किया जाएगा। इसी दिन श्री केदारनाथ भगवान के पंचमुखी भोगमूर्ति के केदारनाथ धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के पंचायतों ने मुख्यमंत्री से कार्यकाल बढ़ाने और एक राज्य एक चुनाव की मांग की
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो गई है। यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण करने का विकल्प मिलता है। राज्य पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी पेश किया है।
चारधाम यात्रा उत्तराखंड की सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन गतिविधि है। इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु भारत और विदेश से शामिल होते हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भगवान विष्णु, शिव, गंगा और यमुना के चार पवित्र मंदिरों का दर्शन करना है। इन मंदिरों को चारधाम के नाम से जाना जाता है।