उत्तरकाशी के पुरोला गैंडा गांव में आवासीय भवन में लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बचाया आसपास के घर
संवाददाता सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला थाना क्षेत्र में गैंडा गांव में एक आवासीय भवन में बुधवार की रात आग लग गयी। इस आग से घर के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन घर के निवासियों और पशुओं को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर युनिट पुरोला, नौगांव तथा पुरोला पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में अपना पूरा सहयोग दिया। आग बुझाने का काम करीब 4 घण्टे चला। इस दौरान, आग से घर के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन घर के निवासियों और पशुओं को कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस पर बधाई देने पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता
आग पुरोला के गैंडा गांव के उपेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, और अजब सिंह पुत्र जब्बर सिंह के लकड़ी से निर्मित दो मंजिला घर में लगी थी।घर के निवासियों ने बताया कि उन्होंने रात को बिजली का सभी स्विच बंद कर दिया था, लेकिन फिर भी शॉर्ट सर्किट हो गया। उन्होंने कहा कि वे आग की रोशनी देखकर घर से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि वे आग की जांच कर रहे हैं और आग लगने का सटीक कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि आग लगने से आसपास के घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने में अपना योगदान देने वाले स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया।