संत महात्माओं के खिलाफ भद्र टिप्पणी पर रोष, जयपुर मंदिर में विभिन्न धार्मिक संगठनों की बैठक
संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी: 10 अगस्त 2024 जयपुर मंदिर में आज विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें सोशल मीडिया पर संत महात्माओं के खिलाफ भद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर संत महात्माओं के खिलाफ भद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे संतों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है और हम किसी भी तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बैठक में यह भी कहा गया कि नगर में मास बेचने वालों और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सरकार एवं प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह गतिविधियां नगर की शांति और स्थिरता के लिए खतरनाक हैं और इन्हें रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
बैठक के बाद, सभी हिंदू संगठन के पदाधिकारी एवं सभी सनातनी उत्तरकाशी पुलिस कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह से मिले तत्पश्चात विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि संत महात्माओं के खिलाफ आइंदा अगर फिर से अभद्र टिप्पणी की जाती है तो वह उक्त व्यक्ति के खिलाफ आंदोलन भी करेंगे और जरूरत पड़ने पर अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि वे सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों का विरोध आजीवन करेंगे और अपने संतों के सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे, एवं संतों के सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
यह भी पढ़ें:तहसील स्तर पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय पर पूरा करें: जिलाधिकारी
इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अजय बडोला, कीर्ति सिंह मेहर, प्रीतम सिंह रावत, जगमोहन रावत, सच्चेद्र परमार, उत्तराखंड चिन्हित आंदोलन कर्मी डॉ. विजेंद्र पोखरियाल, मोहन सिंह राणा, राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार, मनीष पवार, सोनू सिंह नेगी, अभिषेक नेगी, जितेंद्र सिंह चौहान सूरज डबराल, प्रदीप पवार, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सुशील शर्मा, मुनेद्र रावत, उमेद सिंह चौहान, अरविंद सिंह पवार, महिपाल सिंह पवार, भगवान सिंह चौहान, गोविंद सिंह गोसाई, राकेश भट्ट, नरेंद्र सिंह चौहान, इंद्रेश उप्पल, पारेश्वर सेमवाल, विजय सिंह रावत, राकेश सिंह मटुरा, विकास सूरी, शिवांशु थपलियाल, विनोद डिमरी, कुलबीर सिंह, अंशुमान डिमरी, जगमोहन रावत, यशवंत सिंह, मनीष पवार, गुड्डू जोशी सहित अन्य ने भाग लिया।
1 COMMENTS