महताब खान चाँद सवांददाता
रेहड़। अधर्मी पति ने अपनी पत्नी को खाटूश्यामजी ले जाकर धुमाने और जन्म दिन पर तोहफा देने का प्लान बना कर अपने साथियों की मदद से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी जों कि सोशल मीडिया पर वायरल होने से परिवार को जानकारी मिली थी इसको लेकर परिवार ने पुलिस कार्यवाही में मामले की जांच करने को कहा था जिसके चलते पत्नी वर्षा का शव बरामद किया गया और पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी की हत्या उसके पति विशाल ने षड्यंत्र रचने के बाद की है
क्योंकि कि पति विशाल का किसी युवती से अवैध संबंध थे और पत्नी वर्षा आड़े आ रही थी तो पत्नी को खाटूश्यामजी धुमाने उसके जन्मदिन पर तोहफा देने केलिए राजस्थान लें गया और अपने साथियों की मदद से कार में पहले गला घोंटा गया लेकिन फिर भी ज़िन्दा होने पर सीने में गोलियां मारी और राजस्थान पाली जनपद के सोजत मार्ग पर जहां बड़ी संख्या में झाड़ियां उग रहीं हैं
यह भी पढें:जंगल में लटका मिला महिला का शव
वहां सड़क किनारे फेंक आया और धर आकर पत्नी के गुम हो जाने की बात कही लेकिन परिवार को जब सोशल मीडिया पर फोटो से जानकारी हुई तो पुलिस को नामजद रिपोर्ट लिखाई गई और पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की तभी पुलिस विशाल और कार चालक मन्नू को घटना स्थल राजस्थान लें गयी और सारा मामला प्रकाश में आया तो पति ने अपने साथियों की मदद से पत्नी की हत्या को अंजाम दिया जबकि पत्नी वर्षा का शव उसके मायके लाकर दाह संस्कार कर दिया गया और गांव में इस घटना को लेकर चर्चा है वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई ताकि पुरा मामला प्रकाश में आ सकें क्योंकि पति इससे पूर्व भी अपनी पत्नी का उत्पीड़न करता था और उसका गर्भपात कराया गया है ताकि वह अवैध संबंधों में आड़े नहीं आए