uttrar pardesh
उत्तर प्रदेश न्यूज़

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हो रही कुछ अलग तैयारी

अयोध्या

पत्रकारों से मुखातिब अरुण गोविल
‘हमारे राम आए हैं’ एल्बम की शूटिंग पूरी, प्राण प्रतिष्ठ के दिन होगा लांच
-रामायण सीरियल के राम-सीता और लक्ष्मण ने पूरी की शूटिंग

 

अयोध्या। अभिषेक ठाकुर प्रोडक्शन के वीडियो म्यूजिक एल्बम ‘हमारे राम आए हैं’ की शूटिंग पूरी हो गई है। एल्बम में चर्चित धारावाहिक रामायण में राम का पात्र निभाने वाले अरुण गोविल, सीता बनीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बने सुनील लहरी भूमिका में हैं।

इसका फिल्मांकन गुप्तार घाट से लेकर हनुमानगढ़ और लता चौक आदि स्थलों पर किया गया है। अभिषेक ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को यह एल्बम कशिश म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा। वह रामायण सीरियल के तीनों प्रमुख पात्रों की मौजूदगी में सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि इसके पहले मेरे राम आए हैं म्यूजिक एल्बम रिलीज किया जा चुका है। राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा कि रामायण सीरियल ने जन-जन में राम की मर्यादा, संस्कार और सनातन का संचार किया।  पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में सनातन से विचलित युवा पीढ़ी को वापस सनातन संस्कृति की ओर मोड़ने का कार्य किया।

 

ये भी पढ़े:हरिद्वार विधानसभा रानीपुर में हुआ देवेंद्र प्रजापति का भव्य स्वागत

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, यह राम मंदिर राष्ट्र मंदिर साबित होगा और धूमिल हुई संकृति व विरासत को मजबूत करेगा तथा प्रेरणा और गौरव की पहचान बनेगा। उन्होंने कहा कि एक दिन मंदिर जरूर बनेगा इसका भरोसा तो था लेकिन उनको इसका साक्षी होने का मौका मिलेगा इसका अनुमान नहीं था।

uttar pardesh

लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा कि राम की अयोध्या बदल बदल गई है, इसका वैश्विक संदेश जाएगा। बदली हुई अयोध्या में धर्म और भक्ति की एक नई धारा प्रवाहित की है, जिसमें हर कोई सराबोर होने को उद्धत दिख रहा है।

 

रामायण सीरियल ने मुझे एक विशिष्ट पहचान दिलाई और इसी पहचान के मुताबिक रामकाज के प्रचार प्रसार में जुटा हूं। सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा कि मंदिर में राम की प्रतिष्ठा हो रही है। यह सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। लोगों के दिलों में मेरी भूमिका सीता जैसी ही रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *