संदीप बिष्ट
देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा हिमालय दिवस के उपलक्ष में डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से हिमालयी क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर डॉ.अनीता रावत ने कार्यक्रम के आयोजन पर हिमालय दिवस के संरक्षण हेतु एकीकृत रूप से “बॉटम अप अप्रोच” के साथ कार्य करने को कहा जिससे हिमालय के पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण किया जा सके। कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के पर्यावरण विज्ञान विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.रोमेश शर्मा ने “हिमालयी क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में हिमालय की जैव विविधता, पारिस्थितिकी, वनस्पति, जीव, नंदा देवी रिजर्व आदि के विषय तथा संरक्षण की कार्ययोजना के विषय में जानकारी दी। यूसर्क वैज्ञानिक व कार्यक्रम समन्वयक डॉ भवतोष शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में जलस्रोतों का संरक्षण सभी की सहभागिता से करना आवश्यक है जिससे यहां की जैव विविधता का संरक्षण भी किया जा सकेगा। यूसर्क वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हिमालय दिवस पर सभी को इसके संरक्षण हेतु संकल्पित होने का आव्हान किया। इस अवसर पर यूसर्क वैज्ञानिक डॉ. मंजू सुन्दरियाल, डॉ. राजेंद्र सिंह राणा, ओम जोशी, उमेश जोशी, रमेश रावत, राजदीप जंग एवं यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्रों के 45 प्रभारी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, विद्यालयों के विद्यार्थियों सहित 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Leave a Reply