उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार में हो रहा अंडर-18 बालक/ बालिका वर्ग की मिक्स हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस एंव भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में अंडर-18 बालक/ बालिका वर्ग की मिक्स हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा हैं।
अंडर-18 बालक/ बालिका वर्ग की मिक्स हॉकी प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर प्रथम मुकाबला मिनी स्टेडियम, मोटाढांग (ए) एंव राजकीय इण्टर कॉलेज (बी) के मध्य खेला गया, जिसमें मिनी स्टेडियम, मोटाढांग (ए) ने 3-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला जय भारती पब्लिक स्कूल (बी) एवं ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल ने 3-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के तृतीय मुकाबले में स्टेडियम ट्रेनिज ने मिनी स्टेडियम, मोटाढांग (बी) पर 4-0 से जीत दर्ज की। वहीँ प्रतियोगिता का चतुर्थ मुकाबला जय भारती पब्लिक स्कूल (बी) एंव मिनी स्टेडियम, मोटाढांग (ए) के मध्य खेला गया, जिसमें मिनी स्टेडियम, मोटाढांग (ए) ने 2-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का पोंचवां मुकाबला स्टेडियम ट्रेनिज एंव राजकीय इंटर कॉलेज लालपानी के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम ट्रेनिज ने 2-0 से जीत दर्ज की। छठा मुकाबला ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल कोटद्वार एंव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  के मध्य खेला गया, जिसमें निर्धारित समय में मुकाबला 0 – 0 पर रहा।
प्रतियोगिता के दौरान राहुल यादव, तेजेन्द्र रावत, दिनेश रावत, रहिस अहमद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विकम सिंह नेगी, मान सिंह थापा, महेन्द्र रावत, गौरव वाल्मिकी, अमिषा बहुखंण्डी, संदीप रावत, गबर सिंह, सूरज नेगी, आशीष भट्ट, अमित कुमार, बीरेन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *