संदीप बिष्ट
पौड़ी। जनपद को टी.बी रोग से मुक्ति दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग ,बाल विकास, पंचायतीराज, परिवहन, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए जनपद को टीबी मुक्त करने के तथा टीबी रोगियों का उचित सर्वे करते हुए, पूर्ण ईलाज सुनश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग को स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से, पंचायत विभाग को ग्राम सभा की बैठक के माध्यम से , परिवहन विभाग को विभिन्न बैनर-पोस्टर के माध्यम से तथा वन विभाग को वन क्षेत्रों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष आबादी के बीच टीबी रोगियों की पहचान करवाने तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ईलाज करवाने के निर्देश दिये। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को टीबी रोगियों का उचित सर्वे, सुविधापूर्वक ईलाज तथा निक्षयमित्र की तैनाती के निर्देश दिये। वहीँ बैठक में टीबी से जुड़े विभिन्न सूचकांकों पर चर्चा हुई जहाँ स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया की जनपद की104 ग्राम पंचायतों के 353 टीबी रोगियों को टीबी मुक्त किये जाने तथा जनपद में कुल 467 निक्षय मित्रों की तैनाती के विषय में अवगत कराया।
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पारूल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश कुंवर, उपजिलाधिकारी सदर स्मृता परमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…