उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

शहीद पार्क दुगड्डा से मालवीय उद्यान तक आयोजित होने वाली तिरंगा पदयात्रा का आयोजन इस वर्ष कोटद्वार में होगा

संदीप बिष्ट

कोटद्वार। भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को शहीद पार्क दुगड्डा से मालवीय उद्यान तक आयोजित होने वाली तिरंगा पदयात्रा, पदयात्रा मार्ग के अत्यधिक खराब होने के कारण कोटद्वार स्थानांतरित कर दिया गया है। कोटद्वार नगर की प्रमुख संस्थाओं भारत स्वाभिमान न्यास, ग्रीन पल्स सोसायटी, कावड़ सेवा समिति, आधारशिला रक्तदान समूह तथा टीसीजी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सतीमठ कण्वाश्रम से नगर वन समीप डिग्री कॉलेज तक तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा।
भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता अमित सजवाण ने जानकारी दी की शहीद पार्क दुगड्डा से मालवीय उद्यान तक आयोजित होने वाली तिरंगा पदयात्रा, पदयात्रा मार्ग के अत्यधिक खराब होने के कारण कोटद्वार सतीमठ कण्वाश्रम से नगर वन समीप डिग्री कॉलेज में आयोजित की जाएगी। कहा की यह तिरंगा यात्रा करीब 12 किलोमीटर की होगी तथा कार्यक्रम का शुभारंभ बलिदानी मनदीप सिंह रावत के माता-पिता द्वारा सतीमठ कण्वाश्रम में दोपहर 2:00 बजे होगा जो गेंद मेला मैदान ,जगदेव मंदिर, घराट रोड होते हुए नगर वन समीप डिग्री कॉलेज में 5:00 बजे के आसपास पदयात्रा का समापन बलिदानी गौतम के माता-पिता द्वारा होगा। पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी इच्छुक देश भक्तो से ठीक दिन के 12:00 बजे मालवीय उद्यान में एकत्रित होने के लिए कहा जहाँ उन्हें पदयात्रा स्थल सतीमठ पहुँचाने के लिए बस सेवा उपलब्ध मिलेगी। आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक “रक्तपुरुष “दलजीत सिंह ने कहा की तिरंगा पदयात्रा को सुविधा जनक बनाने के लिए सभी देशभक्त पदयात्री व्हाट्सप्प ग्रुप में दिए गए गूगल फॉर्म को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रसर होकर कार्य करने वाली समाजसेवी प्रणिता कंडवाल “कस्तूरी ” ने जानकारी दी की पदयात्रा के दौरान सीड बाल डिस्पर्सल और वेस्ट कलेक्शन की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपने साथ छाता , ग्लव्स , सफेद टी शर्ट आदि लाने का निवेदन भी किया है। टीसीजी वेलफेयर सोसाइटी की निदेशक लक्ष्मी घिल्डियाल ने कहा की सभी पद यात्रियों को कार्यक्रम के अंत में सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *