रा.प्र.वि.कोटड़ी से तीन छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए हुआ चयन

संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से तीन छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है। प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के अन्तर्गत सन् १९५६ में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी को आधारिक विद्यालय बडियार गांव की शाखा के रूप में खोला गया था जो कभी बडियार गांव क्षेत्र का केंद्रीय विद्यालय हुआ करता था। अधिक छात्र संख्या होने पर कोटड़ी में छात्राओं के लिए ही विशेष शिक्षा केन्द्र खोला गया लेकिन बढ़ती संख्या के बावजूद यहां संयुक्त रूप से शिक्षण होता रहा।आज स्थिति यह है कि मूल एवं केंद्रीय विद्यालय बडियार गांव बंद हुये लगभग पांच वर्ष हो चुके है फिर भी कोटड़ी विद्यालय अपने चरमोत्कर्ष पर है। विगत दस वर्षों में विद्यालय ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं वहीं भौतिक संसाधनों में भी विद्यालय निरन्तर प्रयासरत रहा है। विद्यालय में आयोजित प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव, अध्यापकों, छात्रों का जन्म दिवस स्कूल में मनाये जाने की परम्परा, राष्ट्रीय तथा स्थानीय त्योहारों का हर्षोल्लास से मनाया जाना, विविध खेलों के आयोजन जैसे सपनों की उड़ान, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग तथा निरन्तर सक्रियता बनाये रखना अध्यापक अभिभावकों के परस्पर सामंजस्य को भी दर्शाता है।


रोचक बात यह है की अभी तक के आंकड़ों को देखें तो मालूम पड़ता है की राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से विगत दस वर्षों में ३८ छात्र छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में हो चुका है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विष्णु पाल सिंह नेगी तथा सहायक अध्यापक डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुई मानवी गुसाईं पुत्री लक्ष्मण सिंह, अखिल रावत पुत्र सुनील रावत तथा अंश रावत पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह रावत को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनायें देते हुए कहा की छात्रों को शैक्षणिक व भौतिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा पाल्यों के लिए अतिरिक्त शिक्षण को बेहतर कर विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना ही हमारा पराम् लक्ष्य है। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *