कोटद्वार में तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत आगामी  दिनांक 24, 25, 26 मई 2024 को तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन होने जा रहा है। तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में अभी तक लगभग 140 प्रतिभागियो का भाग लेना सुनिश्चित हुआ है।
टूर्नामेंट के संयोजक वाई पी गिलरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त टूर्नामेंट मे देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी,नैनीताल, पौड़ी,प्रसुन्डाखाल, थलीसैण, जहरीखाल,लैन्सडाउन, रिंगवाड़ी,चमोली,कण्वघाटी, कोटड़ीढ़ांग,कोटद्वार के लगभग 140 प्रतिभागी भाग लेंगे। कहा कि 24 मई 2024 को टूर्नामेंट के पहले दिन स्कूल चैंपियनशिप व ओपन, जूनियर बाॅयज सिंगल्स व ओपन सब-जूनियर बाॅयज सिंगल्स के मैच खेले जायेंगे।
25 मई 2024 को ओपन जूनियर गर्ल्स सिंगल्स (कक्षा 12 वीं),ओपन पुरूष एकल ,ओपन महिला एकल ,ओपन वेटेरेन्स सिंगल्स (50 वर्ष से अधिक) के मैच होगे तथा 26 मई 2024 टूर्नामेंट के अंतिम दिन सभी स्पर्धाओ के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जायेगे । जानकारी दी की टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यअतिथि रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष अशोक गुप्ता व विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी व समापन स्वामी राम हिमालयन युनिवर्सिटी जोलीग्रान्ट के वाइस चांसलर डा○ राजेंद्र डोभाल द्वारा किया जायेगा।
साथ ही वाई पी गिलरा ने कहा की टूर्नामेंट मे इतनी बड़ी संख्या मे खिलाड़ियो का भाग लेना कोटद्वार मे टेबिल टेनिस का उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है। इसलिए रोटरी क्लब कोटद्वार ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन प्रतिवर्ष कराता रहेगा ताकि जिससे खिलाड़ियो को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता रहे।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *