◆ प्रमुख बीना राणा ने खेल महाकुम्भ का किया शुभारंभ
कोटद्वार। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ का ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा प्रमुख बीना राणा को मार्च पास्ट की सलामी दी गयी।
प्रमुख बीना राणां ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह खेलों के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है तथा खेल कोटे से नौकरी पाने में भी आसानी रहती है। उन्होंने इस तरह के खेल आयोजन के लिए सरकार के प्रयास की भूरी भूरी सराहना करते हुए कि सरकार का यह एक अच्छा प्रयास है। प्रमुख बीना राणां आयोजकों को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उन्हें खेलों में खिलाड़ियों के साथ कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिए।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश नेगी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कु. अर्चना प्रथम, कु. समान्या द्वितीय व कु. कनिका तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में कु. नैन्सी ने प्रथम, कु. आरूषी रावत ने द्वितीय व कु. दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी सुरेश शाह ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, खेल समन्वयक अनिल भट्ट, जिला उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी प्रेम प्रकाश कुकरेती, ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संगठन कल्जीखाल सुभाष आर्य, कनिष्ठ के उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान ग्राम पंचायत धारी मदन सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Leave a Reply