कोटद्वार। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर कार चालक को मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुगड्डा चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने आई-10 कार संख्या यूके08 एस/ 3839 में रखी पांच पेटी अवैध शराब बरामद कर कार चालक संतोष सिंह को मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्त संतोष सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम रामणी, पो.स्यालिंगा के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत शर्मा, मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन नेगी व मुख्य आरक्षी सुशील कुमार शामिल थे।