
रेखा नेगी।
रामनगर। पीरूमदारा,रामनगर को मालधन से जोड़ने वाला उत्तर रेलवे द्वारा 64 नंबर गेट पर निर्मित अंडरपास आजकल अतिवृष्टि के कारण पानी से भरा हुआ है। जिस कारण रेलवे फाटक के नीचे से गुजरने वाले राहगीरों को कमर कमर तक पानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया एवं चार पहिया वाले वाहनों को तो घाटों पानी निकलने का इंतज़ार करना पड़ता है। वहीँ आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने जानकारी दी की किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जिसे ही उत्तर रेलवे पीरूमदारा,रामनगर को मालधन से जोड़ने वाले 64 नंबर गेट पर निर्मित अंडरपास के नजदीक पहुंचे तो देखा की पूरा अंडरपास पूरा पानी से भरा हुआ था।कहा की विभागीय अधिकारीयों से वार्ता करने के बाद मोटर द्वारा पानी की निकासी की गई। साथ ही ज्ञात हुआ की रेलवे ने पानी निकासी के लिए ठेकेदार को कार्य सौंपा है। और आरोप लगाया की ठेकेदार के मजदूर अपनी इच्छा अनुसार कार्य करते है। कहा की सरकार का कोई नियंत्रण प्रतीत नहीं होता दिखाई पड़ रहा है। डबल इंजन की सोई हुई है। जनता की सूद लेने वाला कोई नहीं है। केवल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,सांसद ,विधायक सिर्फ पार्टी और जाति धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे तो विकास के नाम पर जनता को परेशानी का ही सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि को आगे आकर समस्या के समाधान की बात कही।