किन्नर समाज ने भगवान गणपति के पंडाल में पहुँचकर लिया आशीर्वाद

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला स्थित कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में किन्नर समुदाय की उत्तराखंड प्रभारी एवं पूर्व राज्य मंत्री मैडम रजनी रावत की शिष्य का गणपति के पंडाल में पहुंचना एक बहुत ही सकारात्मक और स्वागत योग्य रहा है। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा सामाजिक समावेशिता और विविधता के प्रतीक के रूप में समाज को एक सन्देश देने के लिए किन्नर समुदाय को भगवान गणपति की संध्या आरती में आमंत्रित किया गया। गणपति के पंडाल में पहुँचने पर किन्नर समुदाय कोटद्वार की इंचार्ज जैशिका रावत और सुमन रावत ने गणपति समारोह के आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का जो कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा कार्य किया गया है उसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे। कहा की हमारा अपना कौन है यही समाज और आप जैसे लोग ही तो हमारा परिवार है। कहा की किन्नर समुदाय अक्सर समाज में कई तरह की चुनौतियों का सामना करता है और ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में आपके द्वारा जो निमंत्रण दिया गया है वह समाज में समानता और एकता का संदेश देगी।
कहा की गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों में विभिन्न समुदायों के लोगों का एक साथ आना और एक-दूसरे की संस्कृति और परंपराओं को अपनाना समाज में सामंजस्य बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही समिति के सदस्यों से वादा किया की जब भी समिति उन्हें निमंत्रण देगी वह अवश्य हाजिर हो जायेंगे।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *