संदीप बिष्ट
पौड़ी। निबंधक सहकारिता एवं अपर सचिव आलोक पांडे जनपद पौड़ी के पाबौ ब्लॉक की समितियों और जिला सहकारी बैंक निरीक्षण के लिए दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पाबौ क्षेत्र की समितियों और जिला सहकारी बैंकों के निरीक्षण से पूर्व निबंधक द्वारा चोपड़ा में निर्मित सेब के बगीचे का मुआयना किया गया। निबंधक ने पाबौ ब्लॉक के गोठली, बुराँसी, पांग, बिडोली , क्यार्द पलीगांव ,ढीकवाली समितियो के निरीक्षण के दौरान गोठली ओर क्यार्द समिति में स्टाफिंग पैटर्न में गड़बड़ी के मामले में जिला सहायक निबंधक को जांच के आदेश दिए तथा गोठली समिति के सचिव को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया तो वहीँ बुराँसी समिति के सचिव को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा।
ब्लॉक की समितियो को निबंधक द्वारा 15 दिन के भीतर कंप्यूटराइजेशन डाटा मिलान के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के पश्चात निबंधक ने ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निबंधक ने बैठक में समितियों की स्थिति में सुधार तथा आय वृद्धि के नए स्रोत विकसित करने संबंधी निर्देश देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया की समितियों में महिला सदस्यों को वरीयता देते हुए अन्य लोगों को सदस्य बनाए।
बता दें माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती योजना के अंतर्गत पाबौ ब्लॉक के ग्राम ढीकवाली में भूमि का चयन किया गया है। जिसका निबंधक द्वारा अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। वहीँ जिला सहायक निबंधक को निर्देशित किया की समितियां की स्थिति में सुधार के लिए प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक करें और प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें। कहा की दिसंबर माह में पुनः वह निरीक्षण करेंगे तब तक स्थिति में सुधार हो जाना चाहिए। पाबौ ब्लॉक के पश्चात पौड़ी में निबंधक द्वारा संचालित पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उप निबंधक नरेंद्र सिंह रावत, जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा, सचिव महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी ,अपर जिला सहायक अधिकारी और दिग्विजय सिंह बडथ्वाल उपस्थित रहे।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…