नगर मे 39 वे गणेश महोत्सव की शोभायात्रा धूमधाम से निकली

  • नगर में कई स्थानों में बांधी गई माखन मटकियों को देखने उमड़ी भीड़।
  • भारी भीड़ को देखते पुलिस अधीक्षक ने की अधिक पुलिस बल की तैनाती ।
    रेखा नेगी
    नजीबाबाद। नगर क्षेत्र में श्री गणेश महोत्सव शोभायात्रा धूमधाम से निकल गई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए समिति के सभी पदाधिकारी को गणेश उत्सव की बधाई दी।

मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में आए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे धार्मिक कार्यकर्मों में भाग लेना और विशेष कर 39 वे उत्सव में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है। आयोजन समिति द्वारा शोभायात्रा रेलवे स्टेशन, शिव मंदिर से होती हुई कृष्ण टॉकीज चौराहा ,लाहोटी मार्केट ,सुरई बाजार ,जगन्नाथ चौक बाजार तथा कल्लूगंज होते हुए टिल्ले मंदिर तक निकाली गई। शोभायात्रा में भव्य बैंड, गणपति डोला महा काली अखाड़े के अलावा राधा कृष्ण शिव बारात बालाजी दरबार कालिया नाग मंथन गणेश लीला बांके बिहारी लीला की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पत्रकार मयंक कश्यप, सपना वर्मा आकिब हुसैन, राजपाल सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में अपर पुलिस अधीक्षक प्रीविण कुमार रंजन,उप जिलाधिकारी रमैया आर, क्षेत्राधिकार गजेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक कुलवीर चौधरी,विवेक अग्रवाल, सहसंयोजक नवनीत वर्मा एडवोकेट, राहुल वर्मा, अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा, पंकज अग्रवाल ,विनय कौशिक,रविंद्र चौहान, राहुल वर्मा, डॉ राजीव अरोड़ा ,डॉ.एसके जोहार, अरुण पाटिल ,नितेश सिंघल, आलोक अग्रवाल आदि शामिल रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *