शाहदरा पुलिस ने फर्श बाजार इलाके में युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है।
दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में युवती शमा (23) हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में युवती के प्रेमी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुल्तान (19) के रूप में हुई है। दरअसल सुल्तान को शक था कि युवती किसी और युवक से बात करती है।
इसी बात पर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने अपने ही दफ्तर में गला घोंटकर उसकी हत्या की। बाद में हाथ-पांव बांधकर शव को एक प्लास्टिक के कट्टे (बैग) में डाल दिया और बैग को दफ्तर में ही छोड़कर फरार हो गया। अगले दिन उसका पार्टनर जब घर पहुंचा तो घटना का पता चला।
शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि रविवार शाम को फर्श बाजार थाना पुलिस को खबर मिली कि गली नंबर-10, मदीना मस्जिद, विश्वास नगर के एक दफ्तर में बैग में युवती की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम व एफएसएल मौके पर पहुंच गई। बाद में युवती की पहचान न्यू संजय अमर कालोनी निवासी शमा के रूप में हुई।
शमा हेडगेवार अस्पताल के पास एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। शनिवार सुबह वह काम पर निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने सुल्तान को कॉल किया तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा।