जिससे होनी थी शादी… उसका ऑफिस में बुलाकर कत्ल, फिर प्लास्टिक के बैग में पैक की लाश; वजह चौंकाने वाली

शाहदरा पुलिस ने फर्श बाजार इलाके में युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है।

 

दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में युवती शमा (23) हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में युवती के प्रेमी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुल्तान (19) के रूप में हुई है। दरअसल सुल्तान को शक था कि युवती किसी और युवक से बात करती है।

 

इसी बात पर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने अपने ही दफ्तर में गला घोंटकर उसकी हत्या की। बाद में हाथ-पांव बांधकर शव को एक प्लास्टिक के कट्टे (बैग) में डाल दिया और बैग को दफ्तर में ही छोड़कर फरार हो गया। अगले दिन उसका पार्टनर जब घर पहुंचा तो घटना का पता चला।

शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि रविवार शाम को फर्श बाजार थाना पुलिस को खबर मिली कि गली नंबर-10, मदीना मस्जिद, विश्वास नगर के एक दफ्तर में बैग में युवती की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम व एफएसएल मौके पर पहुंच गई। बाद में युवती की पहचान न्यू संजय अमर कालोनी निवासी शमा के रूप में हुई।

शमा हेडगेवार अस्पताल के पास एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। शनिवार सुबह वह काम पर निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने सुल्तान को कॉल किया तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा।

 

परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। अगले दिन उसकी लाश मिली तो परिजनों ने सुल्तान पर ही शक जाहिर किया। लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विकास कुमार व अन्यों की टीम ने सुल्तान की तलाश की। उसका मोबाइल बंद आ रहा था। बाद में उसकी लोकेशन मुंबई की मिली। एक टीम को वहां भेजा गया। टीम ने आरोपी कोक मुंबई के मुलुंद से गिरफ्तार कर लिया।

घर पर चल रही थी शादी की बात
शमा और सुल्तान पिछले कई सालों से एक दूसरे को जानते थे और दोनों शादी भी करना चाहते थे। 25 नवंबर की सुबह सुल्तान के परिजन शादी की बात करने के लिए शमा के घर पहुंचे। वहां परिजन उनसे बातचीत कर रहे थे।

इस बीच सुल्तान ने कॉल कर शमा को विश्वास नगर स्थित दफ्तर बुला लिया। उसने शमा से कहा कि वह किसी लड़के से बात करती है, आइंदा ऐसा न करे। इस बात पर दोनों की बहस हो गई। सुल्तान अपना आपा खो बैठा और शमा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

गुमराह करने को लिखवाई झूठी मिसिंग रिपोर्ट
सुल्तान के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके गायब होने की झूठी रिपोर्ट करा दी। पुलिस सूत्रों का दावा है कि सुल्तान के परिवार को पता था कि उसने शमा की हत्या कर दी है और वह फरार हो गया। इसलिए इन लोगों ने पुलिस से शिकायत की।

पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। आरोपी ई-कॉमर्स साइट के लिए काम करता है। उसका सामान पैक करने का काम है। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। इसका परिवार भी बिहार में रहता है। सुल्तान दिल्ली में अपने बहन के घर पर रहता था।

 

 

  • Rekha Negi

    Related Posts

    दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी और बेटी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी

    नई दिल्ली  ।  दिल्ली के निहाल विहार इलाके से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां 42 वर्षीय एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और इसके बाद अपनी बेटी को…

    रामभक्तों को दशकों पुराने झूंठे केसों में फंसाने से बाज आए कर्नाटक कांग्रेस सरकार – डा.सुरेन्द्र जैन

    विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डा.सुरेन्द्र जैन ने कहा कि कर्नाटक की कॉंग्रेस सरकार श्री रामजन्मभूमि आंदोलन के समय दर्ज किये गए झूठे मुकदमों को पुनर्जीवित करने का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *