कई मोहल्लों में डेंगू फैलने की बनीं हुई है आशंका
देवी रोड पर पनियाई स्रोत के निकट पेयजल टंकी के नीचे जुआ और शराब का बना हुआ है अड्डा
कोटद्वार। जल संस्थान अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र की जनता दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं। देवी रोड पर पनियाली स्रोत के निकट स्थित जल संस्थान द्वारा बनाई गई पानीं की टंकी के नीचे असामाजिक तत्वों द्वारा शाम ढलते ही शराब पीने और जुआ खेलने का अड्डा बना लिया है। इन तत्वों के शराब पीने के बाद शराब के प्लास्टिक के गिलास और पाउच पानी की टंकी में जाने वाले पाइप व चैम्बर में फेंकने से टंकी में दूषित पानी जा रहा है। नशे में ये लोग चैम्बर में ही पेशाब कर देते हैं। इस टंकी का दूषित पानी देवी रोड, ब्रह्म पुरी, बालासोर और गोविंद नगर के लोग जान जोखिम में डालकर पीने को मजबूर हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दूषित पानी पीने से लोगों में डेंगू जैसी महामारी फैलने की आशंका के साथ ही मासूम नौनिहालों में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी है। स्थानीय चिकित्सालय और बच्चों के डाक्टरों के यहां उल्टी दस्त से पीड़ित बच्चों के परिजनों की भीड़ देखी जा सकती है। इसके बावजूद जल संस्थान के बेशर्म व निर्लज्ज अधिकारियों की आंखों में ना तो कोई शर्म और ना ही कोई लोगों व मासूम बच्चों के प्रति कोई संवेदना हैं।