विभागीय परिसंपत्ति से संबंधित कार्यों की पेंडेंसी शीघ्रता से निपटायें : डॉ0 आशीष चौहान

संदीप बिष्ट
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने विभागीय परिसंपत्ति को अतिक्रमणमुक्त किये जाने के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न संबंधित विभागों को विभागीय परिसंपत्ति के चिन्हीकरण, मैपिंग, अतिक्रमण मुक्तीकरणमुक्त करने की कार्यवाही और टेरिटोरियल अधिकारी की नियुक्ति करने संबंधित कार्य तथा शेष पेंडिंग कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही परिसंपत्तियों के मैपिंग और अतिक्रमण मुक्त करने में प्रशिक्षण तथा सहयोग की आवश्यकता होने पर उपजिलाधिकारी को उचित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को विभागीय परिसंपत्ति की मैपिंग से लेकर अतिक्रमण मुक्त करने व कस्टोडियन (टेरिटोरियल) अधिकारी को नियुक्ति से संबंधित कार्यों को पूर्ण करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *