जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के विकास खंड थलीसैंण के पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम कोटी में श्री पदमसिंह कंडारी जी के पुत्र की शादी के बाद नव दम्पत्ति हरीश कंडारी एवं कामिनी ने शादी को यादगार बनाने के लिए घर के आंगन में माल्टे का समलौण पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी हरीश की मां श्रीमती अशरफी देवी ने ली। कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका श्रीमती जमुना देवी ने किया, उन्होंने कहा इस धरती को हरियाली लाने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा तभी खुशहाली की अनुभूति होगी, समलौण पहल मनुष्य के जन्म से मरण तक वृक्षारोपण करने की एक अनोखी पहल है जिसमें प्रकृति एवं वृक्षों के प्रति हमारी भावनाऐ जुड़ती हैं जिससे हमारा पर्यावरण मजबूत हो रहा है और हरियाली को बढ़ावा मिल रहा है, उन्होंने क्षेत्र वासियों से वनों को आग से बचाने एवं हर संस्कारों के उपलक्ष में समळौण पौधारोपण करने की अपील की। उक्त अवसर पर समलौण सेना की कोषाध्यक्ष श्रीमती मंदोदरी देवी सदस्य भारती देवी सीमा देवी बीना देवी सुनीता देवी गंगा देवी उषा देवी दिखा देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे, परिवार ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति पुण्य कार्य करने पर गांव की सेना को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार स्वरूप ₹250 की नगद राशि भेंट की।
puja in parmarth Niketan मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये परमार्थ निकेतन गंगा तट पर विशेष पूजा –
puja in parmarth Niketan उत्तराखंड, अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना एक दर्दनाक हादसा है, जिसने पूरे पहाड़ को दहला दिया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने इस…