आदाब नमस्कार मैं हूं आपके साथ शाफिया
जी हां आपको बता दें कि आज दिनाक 08/06/2023 को राष्ट्रीय विकलांग पाटी की तरफ़ से जिलाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार के नेतृत्व व मास्टर मजीद की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं को लेकर उपज़िलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मांग की गई कि विकलांग वृद्ध विधवा की पेंशन 5000 हज़ार रूपये मासिक की जाये, विकलांग वृद्ध विधवा का अन्तयोदय राशन कार्ड बनवाया जाये, विकलांग जनो की बिजली मुफ़्त कि जाये, तथा नौकरी का 40 प्रतिशत आरक्षण सरकारी अद्ध सरकारी का कोटा पूरा किया जाये, विकलाग जनों के जाँच कर आवास बनवाये जाये, गैस मिलेन्डर में 70 प्रतिशत की छूट दी जाये व अधिनियम विकलांग जन 2016 का कानून लागू किया जाये।
इस मौके पर प्रदेश सचिव शहजाद अल्वी, जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष मास्टर मजीद, , मण्डल अध्यक्ष राम जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चौधरी राकेश, जुल्फुकार अहमद, विजय सिंह, मनोज, मास्टर तसलीम, ककवेन्दर चौधरी, दयाराम, तिपेन्द्र, सौरभ भारद्वाज, गुलशन इत्यादि साथ रहें।
नजीबाबाद से जीशान नजीबाबादी व अनुज शर्मा
Leave a Reply