◆ विभाग की कार्यप्रणाली से व्यापारियों में रोष
कोटद्वार। मालिनी मार्केट स्थित जिला परिषद की दुकानों के बीच की गली में छत का निचला हिस्सा भरभराकर गिर गया। सुबह सुबह गली में आवाजाही न होने ले कारण अनहोनी होने से बच गई। इस घटना के बाद स्थानीय ब्यापारियों ने जिला परिषद कार्य प्रणाली पर रोष ब्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग सात बजे करीब मालिनी मार्केट स्थित जिला परिषद की दुकानों के बीच स्थित गली की छत का निचला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। इस दौरान गली के प्रवेश कर रहा एक ब्यक्ति बाल बाल मलवे की चपेट में आने से बच गया। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक अगर यह हादसा थोड़ी देर बाद होता तो अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना की सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।
युवा व्यापारी विनय शर्मा ने बताया कि बरसाती पानी भरने से गली की छत काफी कमजोर व क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी मरम्मत के संबंध में जिला परिषद के अधिकारियों को अनेक बार मौखिक रूप से सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस गली में दुकानें होने के कारण हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया।
Leave a Reply