द हंस फाउंडेशन चार धाम यात्रियों को करा रहा नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध

संदीप बिष्ट
उत्तराखंड। चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग एवं “द हंस फाउंडेशन” की टीम बड़ी ही मुस्तैदी से कार्य कर रही है। विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियां पढ़ते ही जून माह के पहले सप्ताह में चार धाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यह देखने को मिलता है की चारधाम यात्रा के दौरान कई तीर्थयात्री पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होते जिस कारण अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी से दम फूलना , हृदयघात , सांस संबंधी रोग तथा बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गत वर्ष भी यात्रा काल के दौरान हार्ट अटैक के कारण कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी लेकिन इस वर्ष तीर्थयात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए यात्रा रूट पर हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए हैं।


द हंस फाउंडेशन द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिये हरिद्वार, ऋषिकेश, बड़कोट, जानकीचट्टी, हिना, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, पाण्डुकेश्वर, गोविन्द घाट में 50 हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किये गये हैं , जिसमें 55 साल से अधिक उम्र के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग सेंटर में यात्रियों के रक्तचाप, शरीर का तापमान, सुगर जाँच, ऑक्सीजन स्तर सहित अन्य जाँच की जा रही है तथा अनफिट यात्रियों को दवाई, परामर्श आदि देकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है। देश के सभी राज्यों के साथ साथ विदेशी यात्री भी स्क्रीनिंग सेंटर में स्वास्थ्य जाँच करवा रहे है।
द हंस फाउंडेशन के चारधाम प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने जानकारी दी की विगत दो माह में लगभग 1 लाख 10 हजार यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है तथा 15000 से अधिक यात्रियों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *