◆ समस्त विभाग अपने कार्यलयों में नियमित सफाई रखें
◆ प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें
पौड़ी। जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्त नगर निकायों को गली मुहल्लों में नियमित रूप से फॉगिंग व जगह- जगह में जमा पानी को हटाने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पार्क, मेला आयोजन स्थल सहित अन्य स्थानों में नियमित रूप से साफ-सफाई व डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने समस्त विभागों को भी अपने अपने कार्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई रखने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने कहा कि जिस गली मुहल्ले में डेंगू की पुष्टि होती है तो उस स्थान को कन्टेनमेंट जोन बनाया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरे जनपद में डेंगू के 242 मामले सामने आये हैं। जिनमें 145 स्वस्थ हो चुके हैं व 97 मामले अभी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा आज कोटद्वार में 18 व श्रीनगर क्षेत्र में 12 डेंगू के मामले सामने आए हैं।
Leave a Reply