पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने गत शुक्रवार रात्रि बाघखाला के रास्ते मोनी बाबा नीलकंठ को जाने वाले मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नीलकंठ जाने वाले समस्त मार्गों पर वन विभाग व नगर निकाय को साफ सफाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने कांवडियों से यात्रा मार्ग में विभिन्न व्यवस्थाओं व ओवर रेटिंग का भी फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस विभाग, वन विभाग, नगर निकायों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कांवड़ मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से संपादित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट/ खंड विकास अधिकारी यम्केश्वर दृष्टि आनंद भी उपस्थित रही।