संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने देर सांय श्री नीलकंठ मार्ग का औचक निरीक्षण किया। कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए शांति व यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु 01 सुपर जोन, 07 जोनल मजिस्ट्रेट व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बता दें की कांवड मार्गो पर समुचित व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान कांवड मार्गो पर कोई भी हैंडपंप दुरूस्थ नहीं पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को कडी फटकार लगाते हुए 12 घंटे में हैंडपंप सुचारू करने के निर्देश दिये। साथ ही पुलिस, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन एवं वन विभाग के अधिकारियों को कांवड यात्रा के दौरान संचार व्यवस्था दुरुस्त करने व पर्याप्त हैंडसेट अपने पास रखने तथा कांवड यात्रा के दौरान मुख्य स्थानों पर आस्का लाइट, पैलिकेट लाइट, टॉर्च व साउंड सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को कांवड यात्रा के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 24 घंटे के लिए कार्मिकों की तैनाती तीन शिफ्टों में किये जाने हेतु निर्देशित किया।इसके अलावा जिलाधिकारी ने नीलकंठ मार्गो पर होटल, ढाबों व दुकानों का निरीक्षण कर रेट लिस्ट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…