केंद्र सरकार निरंतर जनता के हितों में कार्य कर रही है: नारायन राणे

◆ केंद्रीय मंत्री राणे मशरूम उत्पादन घरेलू परियोजना का शुभारम्भ करने कोटद्वार पहुँचे

कोटद्वार। लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ पहुंचा है तथा केंद्र सरकार निरंतर रूप से जनता के हितों में कार्य कर रही है।


गुरुवार को ध्रुवपुर में आयोजित मशरूम उत्पादन घरेलू परियोजना का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड एक खूबसूरत जगह है। यहाँ के लोग अनेकों प्रकार के उत्पादन कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन घरेलू परियोजना के तहत घर घर में मशरूम उत्पादन के लिए लोगों जोड़ा जाऐगा। जिससे वह मशरूम का उत्पादन कर मशरूम से विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार कर उसकी बिक्री कर सकेंगे। इसके लिए मशरूम की खेती करने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को पहले प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे वह अच्छे ढंग से मशरूम का उत्पादन कर सकें। उन्होंने कहा कि एक दूसरे को मिलजुलकर रोजगार को बढ़ावा देना चाहिए जिससे आमदनी में अत्यधिक वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने कहा की मशरूम उत्पादन से सब्जी के साथ साथ अन्य औषधि उत्पाद भी बनाए जाते हैं। उन्होंने गोवा का उदाहरण देते हुए कहा कि मशरुम उत्पादन में आज गोवा पहले स्थान पर है, उत्तराखंड के घर-घर में मशरूम उत्पादन कर इसे भी देश में प्रथम स्थान पर लाना है।

केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि उत्तराखंड एक बेहद खूबसूरत जगह पर बसा हुआ है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए वह केंद्रीय पर्यटन मंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मशरूम गर्ल दिव्या रावत कहा कि मशरूम उत्पादन घरेलू परियोजना के तहत जनपद पौड़ी से चार हजार महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। जिससे वह मशरूम उत्पादन कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि मशरूम का उत्पादन कर विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार किए जाएंगे जिन्हें उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी अच्छे दामों पर बेचा जाएगा।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी लैंसडौन सोहन सिंह, सीओ विभव सैनी, स्वामी दर्शन भारती, महाप्रबंधक उद्योग शैलेंद्र डिमरी, रीमा चौहान, सुनीता चौहान, रंजना नेगी, कांग्रेसी नेत्री रंजना रावत, पूव विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत समेत अनेक महिला उद्यमी व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

  • Related Posts

    next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू

    next kumbh  प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…

    honored with Khel Ratna चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न से किया सम्मानित

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चौंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाडिय़ों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *